उचकागांव में एटीएम कर्मी बता कर 17 हजार उड़ाये
उचकागांव . साइबर क्राइम अपराधियों ने एक महिला से एटीएम का कार्ड नंबर मांग कर 17 हजार रुपये उसके खाते से उड़ा लिये. पीडि़त महिला उचकागांव थाने के दहीभता गांव के असलम अंसारी की पुत्री फरीदा खातून से मोबाइल फोन पर एटीएम कर्मी बता कर उसकी एटीएम बंद होने की जानकारी देते हुए एटीएम नंबर […]
उचकागांव . साइबर क्राइम अपराधियों ने एक महिला से एटीएम का कार्ड नंबर मांग कर 17 हजार रुपये उसके खाते से उड़ा लिये. पीडि़त महिला उचकागांव थाने के दहीभता गांव के असलम अंसारी की पुत्री फरीदा खातून से मोबाइल फोन पर एटीएम कर्मी बता कर उसकी एटीएम बंद होने की जानकारी देते हुए एटीएम नंबर लेकर 17 हजार रुपये उड़ा लिये. पीडि़त महिला एसबीआइ की दहीभता शाखा में जब पहुंची, तो बैंककर्मियों ने उसके खाते से 17 हजार रुपये की राशि सोमवार की सुबह निकाल लेने की जानकारी दी. हैरान महिला ने इस घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक से की. हालांकि इस महिला से मोबाइल पर सुबह आठ बजे से लेकर 12 बजे तक साइबर अपराधियों ने लगातार संपर्क बनाये रखे थे, जिससे महिला ने आस-पड़ोस के लोगों से भी इसकी जानकारी नहीं दे पायी थी.