बैकंुठपुर में अगलगी में तीर घर स्वाहा
फोटो-16संवाददाात. बैकुंठपुरप्रखंड के दिघवा दुबौली गांव में सोमवार की रात अचानक हुई अगलगी में तीन किसानों को घर जल कर स्वाहा हो गये हैं. अगलगी की सूचना पाकर सीओ इंद्रभूषण श्रीवास्तव ने घटना की जांच करायी. किसानों के घर का कपड़ा, गहना, बरतन, अनाज, बिछावन व नकदी सहित करीब तीन लाख से अधिक की क्षति […]
फोटो-16संवाददाात. बैकुंठपुरप्रखंड के दिघवा दुबौली गांव में सोमवार की रात अचानक हुई अगलगी में तीन किसानों को घर जल कर स्वाहा हो गये हैं. अगलगी की सूचना पाकर सीओ इंद्रभूषण श्रीवास्तव ने घटना की जांच करायी. किसानों के घर का कपड़ा, गहना, बरतन, अनाज, बिछावन व नकदी सहित करीब तीन लाख से अधिक की क्षति हुई है. किसान बेघर हो चुके हंै. प्रशासन की ओर से सरकारी चावल, गेहूं व राहत राशि दी गयी. गांव के मुखिया सुरेश प्रसाद, प्रमुख सुरजी देवी, जलेश्वर प्रसाद तथा बीडीसी सदस्य भोला तिवारी आदि ने किसानों को सहयोग किया. अगलगी से पीडि़त किसानों में अजय पांडेय, विजय पांडेय तथा प्रमोद पांडेय के नाम शामिल हंै. तीनों बेघर गरीब किसानों के बच्चों के समक्ष रोटी की समस्या खड़ी हो गयी.