आइटी प्रबंधक ने किया जवाब तलब

गोपालगंज . फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर दलालों का कब्जा है. दलालों के माध्यम से ही प्रमाण पत्र बनाये जाने का आवेदन स्वीकार किये जाते हंै. इसकी लिखित शिकायत आइटी सहायक ने जिला आइटी प्रबंधक से कीहै. उन्होंने शिकायत प्राप्त होने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्यपालक सहायक अमोद कुमार मिश्र एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:03 PM

गोपालगंज . फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर दलालों का कब्जा है. दलालों के माध्यम से ही प्रमाण पत्र बनाये जाने का आवेदन स्वीकार किये जाते हंै. इसकी लिखित शिकायत आइटी सहायक ने जिला आइटी प्रबंधक से कीहै. उन्होंने शिकायत प्राप्त होने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्यपालक सहायक अमोद कुमार मिश्र एवं राकेश कुमार तिवारी से जवाब तलब किया है. उन्होंने कहा है कि कार्यालय में अनधिकृत रूप से बाहरी एवं दलाल किस्म के लोगों को कार्यालय में बैठाना गैरकानूनी है. इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिनों के अंदर उपलब्ध नहीं कराते, तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा जायेगा. साथ ही दोनों कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version