अंगूठा लगा खाते से निकाल लिये 39 हजार रुपये
गोपालगंज . अनपढ़ कि सान के खाते से अंगूठा लगा कर दो बार में 39 हजार तीन सौ रुपये की निकासी कर ली गयी है. पीडि़त किसान संबंधित शाखा में आवेदन देकर गुहार लगाता रहा, लेकिन बैंक ने सुनवाई नहीं की. उसके खाते से दो बार में पूरा पैसा निकाल लिया गया. नगर थाना क्षेत्र […]
गोपालगंज . अनपढ़ कि सान के खाते से अंगूठा लगा कर दो बार में 39 हजार तीन सौ रुपये की निकासी कर ली गयी है. पीडि़त किसान संबंधित शाखा में आवेदन देकर गुहार लगाता रहा, लेकिन बैंक ने सुनवाई नहीं की. उसके खाते से दो बार में पूरा पैसा निकाल लिया गया. नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुड़ गांव के निवासी तथा किसान कपिलदेव साह अपना बचत खाता जादोपुर रोड स्थित सेंट्रल बैक में खोल रखा है. उनके खाते से 6 जनवरी, 2015 को 19 हजार 8 सौ रुपये की निकासी कर ली गयी थी. उनको जब जानकारी हुई, तो वह भौंचक रह गये. उन्होंने आवेदन लिखा कर शाखा प्रबंधक को दिये. अब भी इस गलत निकासी का निदान निकला भी नहीं था कि 27 जनवरी, 2015 को दोबारा 19 हजार 5 सौ रुपये की निकासी अंगूठा लगा कर निकाल ली गयी. वे लगातार बैक में दौड़ते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हार-थक कर पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है तथा आगे की कार्रवाई की मांग की गयी है.