प्रभारी सचिव ने की पैक्स कार्यालयों की जांच

गोपालगंज . गोपालगंज जिले के प्रभारी सचिव सह गन्ना उद्योग विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को मांझा एवं गोपालगंज प्रखंडों के कई पैक्स कार्यालयों की जांच की. उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय परिसदन में जिले में धान अधि प्राप्ति कार्य की गहन समीक्षा की. वहीं, खाद्यान्नों के उठाव व वितरण की प्रणाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:04 PM

गोपालगंज . गोपालगंज जिले के प्रभारी सचिव सह गन्ना उद्योग विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को मांझा एवं गोपालगंज प्रखंडों के कई पैक्स कार्यालयों की जांच की. उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय परिसदन में जिले में धान अधि प्राप्ति कार्य की गहन समीक्षा की. वहीं, खाद्यान्नों के उठाव व वितरण की प्रणाली की समीक्षा की, जिसके बाद वह पैक्स कार्यालयों की जांच के लिए क्षेत्र भ्रमण में निकल पड़े. उनके साथ अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद आदि मौजूद थे. प्रभारी सचिव ने मांझा प्रखंड के गौसियां पैक्स कार्यालय की जांच की. वहीं, शेखपुरदील, देवापुर,व्यापार मंडल गोपालगंज, कोईनी पैक्स की जांच की. इस दौरान उन्होंने पैक्स अध्यक्षों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. प्रभारी सचिव ने गन्ना विभाग के कार्यों की भी गहन समीक्षा की.

Next Article

Exit mobile version