बंजारी में जमीन विवाद में पिता-पुत्र पर फायरिंग

गोपालगंज : बंजारी के पास मंगलवार को जमीन विवाद में पिता-पुत्र पर फायरिंग की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह शहर के हजियापुर गांव निवासी बिजेंद्र पांडेय व संजय कुमार बंजारी स्थित विवादित जमीन पर गये थे. पड़ोस के ग्रामीण जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा विरोध करने लगे. इस बीच एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 7:38 AM
गोपालगंज : बंजारी के पास मंगलवार को जमीन विवाद में पिता-पुत्र पर फायरिंग की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह शहर के हजियापुर गांव निवासी बिजेंद्र पांडेय व संजय कुमार बंजारी स्थित विवादित जमीन पर गये थे. पड़ोस के ग्रामीण जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा विरोध करने लगे.
इस बीच एक युवक पिता-पुत्र पर फायरिंग करने लगा, जिससे इलाके में दहशत फैल गयी. पीड़ित परिजनों ने नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.