मृत व्यक्ति उठा रहे इंदिरा आवास व पेंशन का लाभ

मामला हथुआ की एकडेंगा पंचायत कापंचायत सचिव से किया गया जवाब-तलब24 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाईसंवाददाता. गोपालगंजमृत व्यक्ति के नाम पर इंदिरा आवास आवंटित किये जाने की जांच जिला निगरानी कोषांग करेगा. हथुआ प्रखंड की एकडेंगा पंचायत में मृत व्यक्ति के नाम पर इंदिरा आवास दिया गया है. इतना ही नहीं मृत व्यक्ति वृद्धावस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 5:03 PM

मामला हथुआ की एकडेंगा पंचायत कापंचायत सचिव से किया गया जवाब-तलब24 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाईसंवाददाता. गोपालगंजमृत व्यक्ति के नाम पर इंदिरा आवास आवंटित किये जाने की जांच जिला निगरानी कोषांग करेगा. हथुआ प्रखंड की एकडेंगा पंचायत में मृत व्यक्ति के नाम पर इंदिरा आवास दिया गया है. इतना ही नहीं मृत व्यक्ति वृद्धावस्था पेंशन भी उठा रहा है. एकडेंगा गांव के निवासी नंदकिशोर सिंह एवं मनोज सिंह ने जिला निगरानी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है. परिवादकर्ताओं ने कहा है कि मृत सुंदर सिंह एवं किशोरी देवी को इंदिरा आवास का आवंटन किया गया है. दोनों लाभुक वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उठा रहे हैं. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नोडल पदाधिकारी ने पंचायत सचिव योगेंद्र राम से इंदिरा आवास की संधारित पंजी, पेंशन विवरणी की पंजी, मृत व्यक्तियों के निर्गत मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ आगामी 24 अप्रैल को सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. वहीं, परिवादकर्ताओं को परिवाद के संबंध में ठोस साक्ष्य के साथ स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे जाने का निर्देश दिया गया है. क्या कहते हैं अधिकारीमृत व्यक्ति के द्वारा पेंशन योजना का लाभ लिये जाने एवं उन्हें इंदिरा आवास मुहैया कराये जाने की शिकायत मिली है. इसकी जांच करायी जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. जय नारायण झा, नोडल पदाधिकारी, जिला निगरानी कोषांग, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version