हकाम में होगा विश्व शांति महायज्ञ

बैकुंठपुर . प्रखंड के हकाम गांव में विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन होगा. यह बात जगद्गुरु स्वामी उपेंद्र परासर जी महाराज ने रवतिथ गांव आयोजित सतचंडी यज्ञ के दौरान एक बैठक में कही. बैठक स्वामी उपेंद्र परासर की अध्यक्षता में प्रभात कुमार सिंह के आवास पर आयोजित हुई, जिसमें हकाम, रेवतिथ, सिरसा, बनकटी, देवकुली, श्यामपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:03 PM

बैकुंठपुर . प्रखंड के हकाम गांव में विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन होगा. यह बात जगद्गुरु स्वामी उपेंद्र परासर जी महाराज ने रवतिथ गांव आयोजित सतचंडी यज्ञ के दौरान एक बैठक में कही. बैठक स्वामी उपेंद्र परासर की अध्यक्षता में प्रभात कुमार सिंह के आवास पर आयोजित हुई, जिसमें हकाम, रेवतिथ, सिरसा, बनकटी, देवकुली, श्यामपुर आदि गांवों के कई श्रद्धालु भक्त शामिल थे. तय हुआ कि नवंबर में हकाम गांव में विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन होगा. कई मुदों विचार मंथन कर यज्ञ को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू की गयी है. मौके पर ब्रजकिशोर सिंह, बब्लू कुमार सिंह, गापालजी, उमेश सिंह, प्रिंस सिंह, शिशु राय, संदीप कुमार सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेश सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version