-सेविका सहायिका के रिक्त पदों पर होगा चयन- महज चार प्रखंडों में ही बटेगी पोषाहार -डीपीओ ने सीडीपीओ के साथ की बैठकफोटो नं-13- सीडीपीओ की बैठक करते डीपीओ.संवाददाता, गोपालगंजअब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के चार्ट लगाये जायेंगे. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के ग्रोथ चार्ट लगाये जाने के लिए समाज कल्याण विभाग के सचिव को पत्र लिख कर 2464 ग्रोथ चार्ट उपलब्ध कराये जाने की मांग की है, ताकि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रोथ चार्ट लगाया जा सके. सभी सीडीपीओ के साथ मासिक समीक्षा के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने बताया कि 15 एवं 22 अप्रैल को सिर्फ मांझा, सिधवलिया, उचकागांव एवं फुलवरिया प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषाहार का वितरण किया जायेगा. शेष प्रखंडों में राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण पोषाहार का वितरण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया हर हाल में 30 मई तक पूरी किये जाने का निर्देश दिया गया है. सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं के अवधि विस्तार के लिए सीडीपीओ से प्रतिवेदन की मांग की गयी है. बैठक में सीडीपीओ चंदना माधव, मंजु कुमारी, रेखा कुमारी, विभा कुमारी, कृष्णा कुमारी, उषा रानी मिश्रा, अरविंद प्रताप शाही, विनोद कुमार के अलावा कई महिला पर्यवेक्षिकाएं भी मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी केंद्रों में लगेगा बच्चों का ग्रोथ चार्ट
-सेविका सहायिका के रिक्त पदों पर होगा चयन- महज चार प्रखंडों में ही बटेगी पोषाहार -डीपीओ ने सीडीपीओ के साथ की बैठकफोटो नं-13- सीडीपीओ की बैठक करते डीपीओ.संवाददाता, गोपालगंजअब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के चार्ट लगाये जायेंगे. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के ग्रोथ चार्ट लगाये जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement