किसानों ने उठायी फसल क्षति मुआवजे की मांग
बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र में ओलावृष्टि के दौरान हुई गेहूं, मक्का व अरहर फसलों की क्षति के बाद किसानों द्वारा मुआवजे की मांग अब उठने लगी है. 29 हजार हेक्टेयर कृषि योग्य भूमिवाले जिले के सबसे बड़ा प्रखंड बैकुंठपुर में 50 फीसदी फसल की क्षति की बात बताते हुए किसानों ने अधिकारियों से क्षतिपूर्ति की गुहार […]
बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र में ओलावृष्टि के दौरान हुई गेहूं, मक्का व अरहर फसलों की क्षति के बाद किसानों द्वारा मुआवजे की मांग अब उठने लगी है. 29 हजार हेक्टेयर कृषि योग्य भूमिवाले जिले के सबसे बड़ा प्रखंड बैकुंठपुर में 50 फीसदी फसल की क्षति की बात बताते हुए किसानों ने अधिकारियों से क्षतिपूर्ति की गुहार लगानी शुरू कर दी है. क्षेत्र भ्रमण में निकले सूरजी देवी व समाजसेवी पति जलेश्वर प्रसाद ने बताया कि 22 पंचायतों वाले इस प्रखंड में किसानों के 50 प्रतिशत गेहूं की फसल नष्ट हो गयी है. पत्थर गिरने से मक्के व अरहर का भी नुकसान हुआ है. कृषि विभाग द्वारा एक सप्ताह बीतने के बाद भी फसल क्षतिपूर्ति हेतु सर्वे कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है, जिससे अगली फसल की बोआई तक समस्या बन गयी है. समाजसेवी ने किसानों के समर्थन में फसल क्षति मुआवजे की आवश्यक जतायी है.