अधिक दहेज की मांग शादी से किया इनकार
गोपालगंज. अधिक दहेज मांग कर शादी से इनकार कर दिया गया है. महम्मदपुर थाने के महरानी गांव के सुरेश राय की पुत्री की शादी छपरा जिले के पानापुर थाना के दुबौली गांव के रामाधार राय के पुत्र से तय हुई थी. शादी फरवरी, 2015 में होनी थी. दो लाख रुपये ले भी लिये थे. लेकिन […]
गोपालगंज. अधिक दहेज मांग कर शादी से इनकार कर दिया गया है. महम्मदपुर थाने के महरानी गांव के सुरेश राय की पुत्री की शादी छपरा जिले के पानापुर थाना के दुबौली गांव के रामाधार राय के पुत्र से तय हुई थी. शादी फरवरी, 2015 में होनी थी. दो लाख रुपये ले भी लिये थे. लेकिन जब शादी नजदीक आयी, तो लड़का पक्ष के लोग 50 हजार रुपये अतिरिक्त की मांग कर दी. लड़की पक्ष वालों द्वारा इनकार करने पर लड़का पक्ष वालों ने शादी से इनकार कर दिया है.