फिर तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश
गोपालगंज : मौसम में लगातार बदलाव किसानों के लिए चिंतनीय बन गया है. आसमान में बादल देख किसानों की चिंता बढ़ गयी है. खेतों में गेहूं की पक्की फसल कटने के इंतजार में है. मंगलवार को आसमान में जहां हल्के बाद छाये रहे, वहीं दिन भर आंधी की आशंका बनी रही. इधर, बारिश हो सकती […]
गोपालगंज : मौसम में लगातार बदलाव किसानों के लिए चिंतनीय बन गया है. आसमान में बादल देख किसानों की चिंता बढ़ गयी है. खेतों में गेहूं की पक्की फसल कटने के इंतजार में है. मंगलवार को आसमान में जहां हल्के बाद छाये रहे, वहीं दिन भर आंधी की आशंका बनी रही. इधर, बारिश हो सकती है.
3 से 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जहां पुरवा या पछुआ हवा चलेगी, वहीं दोपहर में 15 से 30 प्रतिशत आद्र्रता रहेगी. न्यूनतम तापमान 21 से 24 सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हवा की रफ्तार 38 किमी प्रति घंटा रहेगी. नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने कहा है कि हल्की वर्षा की संभावना को देखते हुए गेहूं की फसल तैयारी कटनी तथा दौनी का कार्य न करें. यदि किसी ने फसल काट ली है, तो उसे तत्काल दौनी कर दें. वर्तमान का मौसम जहां गेहूं की फसल के लिए हानिकारक है.