मध्य विद्यालय, संतपुर में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब नामांकन लेने को लेकर दो शिक्षक आपस में मारपीट करने लगे.दोनों शिक्षकों के ग्रामीण भी आपस में मारपीट पर उतारू हो गये. रणक्षेत्र बने विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गयी. पुलिस के पहुंचने पर स्थिति को नियंत्रण में किया जा सका. पुलिस ने दो शिक्षकों को हिरासत में ले लिया है. पूरी घटना प्रधानाध्यापक के नहीं रहने पर हुई.
मांझा : बुधवार को दो शिक्षकों के बीच उत्पन्न विवाद ने इतना तुल पकड़ लिया कि विद्यालय परिसर रणक्षेत्र बन गया. देखते-ही-देखते ग्रामीण भी आमने-सामने होकर मरने-मारने पर उतारू हो गये. घटना की खबर पर तत्काल पहुंची पुलिस ने तनाव कम करने और शिक्षकों को आक्रोशित भीड़ से बचाने के लिए हिरासत में ले लिया. मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय, संतपुर का है.
इस विद्यालय में कुल 11 शिक्षक कार्यरत हैं. विद्यालय खुलने के बाद यहां से प्रधानाध्यापक गायब थे. नामांकन को लेकर यहां कार्यरत दो शिक्षक जुल्फिकार अली तथा परमेश्वर मांझी भिड़ गये तथा आपस में मारपीट कर ली. इसके बाद जुल्फिकार अली ने अपने से गांव से ग्रामीणों को बुला लिया.
इस खबर पर परमेश्वर मांझी के गांव सिपाह खास से भी ग्रामीण आ गये और देखते -ही-देखते विद्यालय में युद्ध की तैयारी शुरू हो गयी, जिससे यहां अफरातफरी मच गयी तथा विद्यार्थी भागने लगे. घटना की खबर पर तत्काल पहुंची मांझा पुलिस ने दोनों शिक्षकों को सुरक्षार्थ हिरासत में ले लिया तथा लोगों को शांत कराया.
इधर, उपजे विवाद से अभिभावकों में आक्रोश है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक लतीफ अंसारी ने कहा कि मैं नहीं था. घटना शर्मनाक है. दोनों शिक्षकों का यहां से स्थानांतरण के लिए विभाग को लिखूंगा.