20 घंटे तक बेड पर पड़ा रहा महिला का शव
सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में देर शाम हुई थी मौत पांच मरीज थे वार्ड में भरती, संक्रमण का भी खतरा मीरगंज थाना क्षेत्र के खरौनी की रहनेवाली थी महिला फोटो न. 6 संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भरती मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ने लगा है. अस्पताल प्रशासन की लचर […]
सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में देर शाम हुई थी मौत पांच मरीज थे वार्ड में भरती, संक्रमण का भी खतरा मीरगंज थाना क्षेत्र के खरौनी की रहनेवाली थी महिला फोटो न. 6 संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भरती मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ने लगा है. अस्पताल प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण एक महिला का शव घंट बेड पर पड़ा रहा. इसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मीरगंज थाने के खरौनी गांव में बुधवार को खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गयी थी. आग से पति-पत्नी झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. अस्पताल में आने के बाद चिकित्सकों ने महिला को बर्न वार्ड में भरती कराया दिया. देर शाम महिला की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. इसकी सूचना अस्पताल के कर्मियों ने उपाधीक्षक से लेकर पुलिस को भी दी. दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर तक शव बर्न वार्ड में ही पड़ा रहा, जबकि बर्न वार्ड में पहले से पांच मरीज भरती थे. शव से निकलती दुर्गंध के कारण वार्ड में मरीजों का रहना मुश्किल हो गया था. मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से कई बार की, लेकिन शव को हटाया नहीं जा सका. बाद में महिला के परिजन दोपहर में पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम कराये बिना अस्पताल से लेकर चले गये. हालांकि इस मामले को लेकर सदर अस्पताल के दारोगा को परिजनों ने लिखित आवेदन भी दिया है.