चिनगारी से चार गरीबों के आशियाने हुए राख
फोटो न. 15 दमकल ने काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू जादोपुर थाने के दुखहरण गांव में बुधवार की देर रात हुई घटना मवेशी समेत लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया घटना का जायजा संवाददाता, गोपालगंज जादोपुर थाने के दुखहरण गांव में बुधवार की रात अलाव की चिनगारी से […]
फोटो न. 15 दमकल ने काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू जादोपुर थाने के दुखहरण गांव में बुधवार की देर रात हुई घटना मवेशी समेत लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया घटना का जायजा संवाददाता, गोपालगंज जादोपुर थाने के दुखहरण गांव में बुधवार की रात अलाव की चिनगारी से चार गरीबों के आशियाने जल कर खाक हो गये. इस घटना में घर में रखी लाखों की संपत्ति जल गयी. अगलगी की सूचना मिलने पर अग्निशामक की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गुरुवार को पूरे दिन पीडि़त परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भरत बीन के दरवाजे पर शाम को अलाव जलाया गया था. अलाव से निकली चिनगारी से देर रात उसके घर में आग लग गयी. आग की लपटें तेज होने के कारण आनंद बीन, पारसन गौड़, राम लाल गौड़ के घर भी आग की चपेट में आ गये, जिसमें दो मवेशी, कपड़े, अनाज, साइकिल, नकद रुपये समेत लाखों की संपत्ति जल गयी. गुरुवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर क्षति का आकलन किया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी की ओर से पीडि़त परिजनों को राहत सामग्री देने का निर्देश दिया गया है.