बाइक चोरी की घटनाओं से हड़कंप
बैकुंठपुर. थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. इससे लोगों में हड़कंप मच गया है. बुधवार की रात रेवतिथ शतचंडी महायज्ञ के कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह के दरवाजे पर से उनकी बाइक की चोरी कर ली गयी. उधर, हरदियां मोड़ पर आयोजित गायत्री महायज्ञ में प्रवचन सुनने गये भोपतपुर […]
बैकुंठपुर. थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. इससे लोगों में हड़कंप मच गया है. बुधवार की रात रेवतिथ शतचंडी महायज्ञ के कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह के दरवाजे पर से उनकी बाइक की चोरी कर ली गयी. उधर, हरदियां मोड़ पर आयोजित गायत्री महायज्ञ में प्रवचन सुनने गये भोपतपुर के सुरेश प्रसाद की बाइक की चोरी हो गयी. मालूम हो कि पिछले दिनों दिघवा दुबौली बाजार से सफियाबाद निवासी डीलर शंभु शरण सिंह तथा बिजुलपुर निवासी रामेश्वर प्रसाद सिंह की बाइकों की चोरी कर ली गयी थी. वहीं, पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने की वजह से चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.