गलत जांच रिपोर्ट मिलने पर पीड़िता ने ठोंका मुकदमा

गोपालगंज : शहर में चल रहे आरपी जांचघर से गलत रिपोर्ट देने का मामला प्रकाश में आया है. जांच के नाम पर भ्रामक और गंभीर बीमारी की रिपोर्ट देने का यहां खेल जारी है. जांच रिपोर्ट से मानसिक और आर्थिक रूप से पीड़ित महिला ने आरपी जांचघर के संचालक पर एक लाख के मुआवजे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 8:16 AM
गोपालगंज : शहर में चल रहे आरपी जांचघर से गलत रिपोर्ट देने का मामला प्रकाश में आया है. जांच के नाम पर भ्रामक और गंभीर बीमारी की रिपोर्ट देने का यहां खेल जारी है. जांच रिपोर्ट से मानसिक और आर्थिक रूप से पीड़ित महिला ने आरपी जांचघर के संचालक पर एक लाख के मुआवजे का दावा करते हुए उपभोक्ता फोरम में मुकदमा दर्ज किया है.
उपभोक्ता न्यायालय में दायर वाद में हजियापुर कैथवलिया की निवासी रिंकी देवी और उसके पति ने कहा है कि पेट में दर्द होने पर सुनील वर्णवाल अपनी पत्नी रिंकी देवी को लेकर सदर अस्पताल गया, जहां डॉक्टरों ने जांच कराने की सलाह दी.
उन्होंने आरपी जांचघर में अभिषेक कुमार से जांच करायी, जहां गंभीर बीमारी होने की रिपोर्ट दी गयी. रिपोर्ट देख अस्पताल के डॉक्टर ने तत्काल गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर सितला कैसर सेंटर में जांचोंपरांत न सिर्फ गोपालगंज की रिपोर्ट गलत पायी गयी, बल्कि कैंसर जैसी कोई बीमारी थी ही नहीं. इधर, मासिक, आर्थिक तथा शारीरिक क्षति उठानी पड़ी. पीड़ित दंपती ने 60 हजार रुपये आर्थिक खर्च और 50 हजार रुपये मानसिक एवं शारीरिक क्षति के लिए कुल एक लाख दस रुपये मुआवजे का मुकदमा दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version