विद्यालयों के साथ बीआरसी में भी जड़ा ताला ( नियोजित शिक्षक जोड़)

उचकागांव . समान काम व समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष श्याम लाल यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर पहले तो विद्यालयों में तालाबंदी की, साथ ही प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में भी ताला जड़ दिया. बीआरसी भवन में तालाबंदी के बाद नियोजित शिक्षक महासंघ के प्रवक्ता देवेंद्र सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 6:04 PM

उचकागांव . समान काम व समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष श्याम लाल यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर पहले तो विद्यालयों में तालाबंदी की, साथ ही प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में भी ताला जड़ दिया. बीआरसी भवन में तालाबंदी के बाद नियोजित शिक्षक महासंघ के प्रवक्ता देवेंद्र सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार शिक्षा के अधिकार अधिनियम, जो शिक्षकों का अधिकार है, उससे वंचित कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की बिहार में दशा बिल्कुल बदतर हो चुकी है. सभा को संजय कुमार राकेश, विजय कुमार, परमेश्वर प्रसाद, देवेंद्र मांझी, दाऊद अली, सुनील तिवारी आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version