मीरगंज में बनेगा मुख्य नाला : विधायक
मीरगंज . मीरगंज नगर में नालों के जाम होने के स्थायी समाधान के लिए शहर में मुख्य नाला बनाया जायेगा, ताकि शहरवासी इस समस्या से मुक्त हो सकें. ये बातें हथुआ विधायक रामसेवक सिंह ने प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत इस काम को इस बार प्राथमिकता के […]
मीरगंज . मीरगंज नगर में नालों के जाम होने के स्थायी समाधान के लिए शहर में मुख्य नाला बनाया जायेगा, ताकि शहरवासी इस समस्या से मुक्त हो सकें. ये बातें हथुआ विधायक रामसेवक सिंह ने प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत इस काम को इस बार प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. गौरतलब है कि नगर में मुख्य नाला नहीं होने के कारण नाला जाम की समस्या बराबर बनी रहती है.