बसपा ने ज्योति राव फुले की जयंती मनायी
गोपालगंज . बसपा के जिलाध्यक्ष रविरंजन की अध्यक्षता में सामाजिक क्रांति की लड़ाई लड़नेवाले महात्मा ज्योति राव फुले की जयंती आशीर्वाद वाटिका में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं मिठाइयां बांट कर मनाया गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष रवि रंजन ने कहा कि महात्मा ज्योति राव फुले ने सामाजिक क्रांति की लड़ाई लड़ कर महिला एवं […]
गोपालगंज . बसपा के जिलाध्यक्ष रविरंजन की अध्यक्षता में सामाजिक क्रांति की लड़ाई लड़नेवाले महात्मा ज्योति राव फुले की जयंती आशीर्वाद वाटिका में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं मिठाइयां बांट कर मनाया गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष रवि रंजन ने कहा कि महात्मा ज्योति राव फुले ने सामाजिक क्रांति की लड़ाई लड़ कर महिला एवं शिक्षा में आरक्षण दिलवाने का काम किया. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सर्व समाज के उत्थान में लगा दिया. हम सबको उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर नीला प्रभारी मैनेजर राम, जय हिंद प्रसाद, नेयाज अहमद, चंद्रदीप राम, जिला महासचिव प्रो राजेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, अनवर आलम, जाहिर खान, इमामुल हक, सुरेंद्र राम, राजू यादव, प्रदीप चौहान, किशन कुमार फौदार राम, उपेंद्र शर्मा, आदित्य जायसवाल एवं इम्तेयाज अहमद मौजूद थे.