मतदान केंद्रों पर आज लगेगा कैंप

आधार कार्ड से जुड़ेगा वोटर कार्ड आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं जमा करेंगी आवेदन एलएस सहित वरीय पदाधिकारी करेंगे मॉनीटरिंग गोपालगंज . मतदान केंद्रों पर रविवार को विशेष कैंप लगेगा. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं मौजूद रहेंगी. लोगों द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम काटने, मतदाता सूची में सुधार करने एवं आधार कार्ड से मतदाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 6:04 PM

आधार कार्ड से जुड़ेगा वोटर कार्ड आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं जमा करेंगी आवेदन एलएस सहित वरीय पदाधिकारी करेंगे मॉनीटरिंग गोपालगंज . मतदान केंद्रों पर रविवार को विशेष कैंप लगेगा. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं मौजूद रहेंगी. लोगों द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम काटने, मतदाता सूची में सुधार करने एवं आधार कार्ड से मतदाता पहचानपत्र जोड़ने के लिए आवेदन जमा किया जायेगा. जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि इस बार के विशेष कैंप में सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मतदान केंद्र पर मतदाताओं द्वारा दिये गये आवेदन को जमा करेंगी. वहीं, विशेष कैंप को सफल बनाने के लिए महिला पर्यवेक्षिका मॉनीटरिंग करेंगी. वहीं, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ व जिला स्तर के पदाधिकारी भी विशेष कैंप की मॉनीटरिंग करेंगे. यहां तक कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कृष्ण मोहन ने शिक्षकों से अपील की है कि निर्वाचन कार्य भारत सरकार का कार्य है. इस कार्य में शिक्षक अपना सहयोग बीएलओ के रूप में दें, ताकि विशेष अभियान का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version