विकास कार्यों में बाधा बरदाश्त नहीं : विधायक
बिजली की रोशनी से जगमग हुई दलित बस्तीसाढ़े पांच लाख की लागत से पहुंची बिजलीसंवाददाता. उचकागांव विकास कार्यों मे बाधा या लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. गांवों में विकास कार्य तेज किया जायेगा. लेकिन कुछ लोग इसमें बाधा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. उक्त बातें हथुआ के विधायक सह पार्टी के सचेतक राम सेवक […]
बिजली की रोशनी से जगमग हुई दलित बस्तीसाढ़े पांच लाख की लागत से पहुंची बिजलीसंवाददाता. उचकागांव विकास कार्यों मे बाधा या लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. गांवों में विकास कार्य तेज किया जायेगा. लेकिन कुछ लोग इसमें बाधा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. उक्त बातें हथुआ के विधायक सह पार्टी के सचेतक राम सेवक सिंह ने कहीं. श्री सिंह फुलवरिया प्रखंड के पैकौलीवदो घुसा टोला गांव में साढ़े पांच लाख रुपये की लागत से ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उस ट्रांसफॉर्मर से दलित बस्ती के दर्जनों घर जगमग होंगे. वहीं, पैकौली नारायण गांव में बन रही सड़क का भी निरीक्षण किया. मौके पर बबलू मिश्र, डब्ल्यू सिंह, हरेराम सिंह कुशवाहा, रामचंद्र यादव, भोला सिंह लोग मौजूद थे.