तीसरे दिन भी जारी रहा शिक्षकों का आंदोलन

स्कूलों में नहीं बन पाया मिड डे मीलप्रभात खबर टोलीभोरे, भोरे में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. शिक्षक ों ने जहां सरकार के विरुद्ध बीआरसी भवन पर प्रदर्शन किया, वहीं प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जाकर वहां की गयी तालाबंदी का निरीक्षण किया. इस मौके पर शिक्षक नेता राजेंद्र द्विवेदी, आबिद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 7:04 PM

स्कूलों में नहीं बन पाया मिड डे मीलप्रभात खबर टोलीभोरे, भोरे में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. शिक्षक ों ने जहां सरकार के विरुद्ध बीआरसी भवन पर प्रदर्शन किया, वहीं प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जाकर वहां की गयी तालाबंदी का निरीक्षण किया. इस मौके पर शिक्षक नेता राजेंद्र द्विवेदी, आबिद अली, मृत्युंजय सिंह, ओवरसियर राय, मुश्ताक अहमद, माला त्रिपाठी मौजूद थे. कटेया संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तीसरे दिन जारी रही. मौके पर पारस प्रसाद, कमलेश रजक, परवेज आलम, अजय मिश्र, विश्वरंजन स्वरूप पाठक सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे. विजयीपुर संवाददाता के अनुसार, वेतनमान को लेकर शिक्षकों ने प्रखंड के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन ठप रखा. मौके पर गजेंद्र सिंह, राज नारायण चौरसिया, विनोद सिंह, शशिभूषण कुसवाहा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे. फुलवरिया में शिक्षकों ने बीआरसी भवन पर धरना दिया. धरने में शिक्षक नेता कुमारी पंकज ने सरकार पर शिक्षकों का दमन करने आरोप लगाया. इस मौके पर ओमकार मिश्रा, जितेंद्र सिंह, संतोष राम, धनंजय सिंह, मीना कुमारी, अनिता कुमारी, सारिका कुमारी, राजकुमार राम, उमा शंकर बैठा, मनेाज सिंह आदि मौजूद थे. पंचदेवरी संवाददाता के अनुसार, आंदोलन के तीसरे दिन पंचदेवरी में नियोजित शिक्षकों ने प्रदर्शन जारी रखा. आंदोलन का नेतृत्व शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र सिंह ने किया. मौके पर राधिका शरण मिश्र, संजय शुक्ल, के सव तिवारी, संतोष सिंह, सुनील ठाकुर, सुरेंद्र राम, शमसुद्दीन अंसारी, मधुसूदन मिश्र, दीपक मिश्र, देवेंद्र शर्मा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version