कमला राय कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शारदा सिंह का निधन

जेपीयू के विभिन्न कॉलेज में शोक की लहर दिल्ली में ली अंतिम सांस, दी गयी श्रद्धांजलिसंवाददाता, गोपालगंज कमला राय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शारदा सिंह नहीं रहे. शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शनिवार की सुबह निधन पर शिक्षाविदों में शोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 8:04 PM

जेपीयू के विभिन्न कॉलेज में शोक की लहर दिल्ली में ली अंतिम सांस, दी गयी श्रद्धांजलिसंवाददाता, गोपालगंज कमला राय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शारदा सिंह नहीं रहे. शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शनिवार की सुबह निधन पर शिक्षाविदों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. जय प्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी. कमला राय महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर वर्ष 2010 तक अर्थशास्त्र की शिक्षा बांटी. सेवानिवृत्त होने के बाद अधिवक्ता नगर स्थित अपने आवास पर रहते थे. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को दिल्ली में किया गया. कमला राय महाविद्यालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मधु प्रभा, प्रोफेसर, कर्मी और छात्र-छात्राओं ने स्व शारदा सिंह को श्रद्धांजलि दी. दूसरी तरफ जिला महाविद्यालय संघ ने केआर कॉलेज के विज्ञान संकाय में बैठक आयोजित की. पूर्व प्राचार्य के निधन पर शोक व्यक्त की गयी. मौके पर प्रोफेसर विक्रम राय, शिव शंकर प्रसाद, डॉ सीबी महतो, त्रिभुवन सिंह, सुरेश सिंह, सीएसपी सिंह, विजय बहादुर राय, अमरेंद्र सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version