व्यवसायी से 25 हजार की लूट

फुलवरिया . रेडिमेड कपड़ा दुकान व्यवसायी से रंगदारों ने 25 हजार रुपये की लूट कर ली गयी है. व्यवसायी ने पांच लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. फुलवरिया थाना क्षेत्र के गपहीं गांव के परमहंस राम की दुकान मिश्र बतरहा बाजार के कृष्णा कॉम्प्लेक्स में अवस्थित है. वे शनिवार की दोपहर अपने दुकान मे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 8:04 PM

फुलवरिया . रेडिमेड कपड़ा दुकान व्यवसायी से रंगदारों ने 25 हजार रुपये की लूट कर ली गयी है. व्यवसायी ने पांच लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. फुलवरिया थाना क्षेत्र के गपहीं गांव के परमहंस राम की दुकान मिश्र बतरहा बाजार के कृष्णा कॉम्प्लेक्स में अवस्थित है. वे शनिवार की दोपहर अपने दुकान मे बैठे थे, तभी पांच लुटेरे वहां पहुंचे एवं व्यवसायी को पिस्तौल का भय दिखा कर बिक्री के 25 हजार रुपये लूट कर चलते बने. पीडि़त व्यवसायी ने मंटू महतो सहित पांच को आरोपित बनाया है.

Next Article

Exit mobile version