कोटनरहवां तालाब पर बनेगा छठ घाट

विधायक ने विवादित तालाब का किया मुआयनाग्रामीणों के नाम करायी जायेगी तालाब की बंदोबस्तीविधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर कराया शांतफोटो-22संवाददाता, कुचायकोटप्रखंड के कोटनरहवां स्थित तालाब को लेकर उग्र हुए ग्रामीणों के द्वारा गोपालपुर थाने का घेराव तथा समाहरणालय पर प्रदर्शन किये जाने के बाद कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय दल बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 8:04 PM

विधायक ने विवादित तालाब का किया मुआयनाग्रामीणों के नाम करायी जायेगी तालाब की बंदोबस्तीविधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर कराया शांतफोटो-22संवाददाता, कुचायकोटप्रखंड के कोटनरहवां स्थित तालाब को लेकर उग्र हुए ग्रामीणों के द्वारा गोपालपुर थाने का घेराव तथा समाहरणालय पर प्रदर्शन किये जाने के बाद कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय दल बल के साथ शनिवार की शाम विवादित तालाब का मुआयना किया, जहां ग्रामीणों से उनकी बात की सुनी. उसके बाद विधायक ने कहा कि 10 लाख रुपये की लागत से इस तालाब पर छठ घाट का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए इसी सत्र से काम शुरू होगा. उन्होंने जिला मत्स्यपालन पदाधिकारी से संपर्क कर तालाब की बंदोबस्ती जो गांव के नन्हें राय के नाम से है उसे रद्द कर पूरे ग्रामीणों के नाम से करने की बात कही. ग्रामीणों का आरोप था कि तालाब सार्वजनिक है. एक तरफ कब्रिस्तान है तो दूसरी तरफ श्मशान है. तो तीसरे तरफ छठ घाट है. इस पर एक आदमी को बंदोबस्त करने से वे मछलियों को खिलाने के लिए पशुओं की मांस डालते हैं, जिससे पूरा माहौल बदबू से भरा रहता है. विधायक ने इसकी स्थायी समाधान के लिए आश्वस्त किया है. इस मौके पर ढ़ोढ़वलिया पंचायत के रवींद्र पांडेय, गुडु राय, नागेंद्र यादव आदि लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version