जीजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोस्तों के साथ मिल कर करायी थी साले की हत्या उचकागांव : फुलवरिया थाने के बनराहा गांव में शमसुद्दीन की हत्या में तीन लोग शामिल थे. मृतक के जीजा सिंटू पासवान ने अपने दोस्तों के साथ वारदात को अंजाम दिया था. हत्या के दो दिन पहले स्मैक पीने से शमसुद्दीन ने सिंटू पासवान को मना […]
दोस्तों के साथ मिल कर करायी थी साले की हत्या
उचकागांव : फुलवरिया थाने के बनराहा गांव में शमसुद्दीन की हत्या में तीन लोग शामिल थे. मृतक के जीजा सिंटू पासवान ने अपने दोस्तों के साथ वारदात को अंजाम दिया था. हत्या के दो दिन पहले स्मैक पीने से शमसुद्दीन ने सिंटू पासवान को मना किया था. इसके विरोध में हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
फुलवरिया पुलिस ने शनिवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपित सिंटू पासवान को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाने के राजेंद्रनगर मोहल्ले से उसकी गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार सिंटू ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किया. पुलिस ने बताया कि गुरुवार की शाम अपने ससुराल में सिंटू पासवान ने दो युवकों को बुलाया था.
शाम को शमसुद्दीन अंसारी मिश्र बतरहां बाजार में सब्जी खरीदने गया था. उसी दौरान हत्या की साजिश रची गयी. दो युवकों ने मिल कर उसका गला रेत डाला. हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. शुक्रवार की सुबह लाश को पुलिस ने बरामद किया.हत्या में संलिप्त दो अन्य युवक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. फुलवरिया पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश में सघन छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम छापेमारी कर रही है.
कल साहब अंसारी का था निकाह
उचकागांव . बनराहा गांव में शमसुद्दीन की हत्या के बाद परिजन सदमे में हैं. मृतक के बड़े भाई साहब अंसारी का सोमवार का निकाह होना था. शादी के दो दिन पहले खुशी का माहौल मातम में बदल गया. निकाह के बदले भाई की जनाजा उठा. शुक्रवार की देर शाम नम आंखों से पीड़ित परिजनों के साथ गांव वालों ने शमसुद्दीन को सुपुर्द-ए खाक किया.
परिजनों ने आरोपितों को पुलिस से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
चलेगा स्पीडी ट्रायल
हत्याकांड में मुख्य आरोपित सिंटू पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य उसके साथी वारदात में शामिल हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए अनुशंसा की जायेगी.
कमलाकांत प्रसाद, डीएसपी, हथुआ