शिक्षकों ने विधायक का आवास घेरा, की नारेबाजी

देवापुर में नियोजित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन सरकार के खिलाफ जम कर जगाये गये नारे बीडीओ व थानाध्यक्ष के समझाने पर हुए शांत फोटो न. 2 विधायक का आवास घेराव कर हंगामा करते शिक्षक संवाददाता, बरौली नियोजित शिक्षकों ने रविवार को जदयू विधायक मंजीत सिंह के आवास का घेराव किया. घर से निकले विधायक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 6:04 PM

देवापुर में नियोजित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन सरकार के खिलाफ जम कर जगाये गये नारे बीडीओ व थानाध्यक्ष के समझाने पर हुए शांत फोटो न. 2 विधायक का आवास घेराव कर हंगामा करते शिक्षक संवाददाता, बरौली नियोजित शिक्षकों ने रविवार को जदयू विधायक मंजीत सिंह के आवास का घेराव किया. घर से निकले विधायक को बंधक बना कर प्रदर्शन किया गया. शिक्षकों ने वेतनमान के लिए सरकार के खिलाफ नारे लगाये. दो घंटे तक उनके आवास का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया गया. आक्रोशित नियोजित शिक्षक सरकार से नियमित करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान नेशनल हाइवे पर देवापुर स्थित आवास पर घंटों हंगामा किया गया. सूचना पाकर बरौली के बीडीओ कुमार प्रशंात और थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बीडीओ ने आंदोलनकारी शिक्षकों को समझा – बुझा कर किसी तरह से शांत कराया. बीडीओ ने शिक्षकों से कहा कि नियोजित शिक्षक आंदोलन करें, लेकिन शांतिपूर्वक. बीडीओ ने शिक्षकों से विधायक को मांगपत्र सौंप कर सरकार से नियमित करने की मांग पूरी कराने की बात कही. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों में देवेंद्र यादव, दिनानाथ साह, अरुण सिंह, राजेश कुमार, अनुजा कुमारी, रिता कुमारी, आलोक सिंह, विपिन बिहारी सिंह, आनंद सिंह आदि शिक्षक शामिल थे. बोले विधायक नियोजित शिक्षक हड़ताल से वापस लौट आएं. हड़ताल से बच्चों की शिक्षा पर सीधा असर पड़ रहा है. स्कूल में पठन-पाठन का कार्य चालू करें. सरकार से उनकी मांग पूरी कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है.मंजीत कुमार सिंह

Next Article

Exit mobile version