शहीद डीएम का मना बलिदान दिवस

गोपालगंज . शिवजी स्मृति परिवार की तरफ से शहीद डीएम महेश नारायण प्रसाद शर्मा के बलिदान दिवस के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया. इस दौरान स्व शर्मा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया. साथ ही संकल्प लिया गया कि मूर्ति की साफ-सफाई और देख-रेख की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 6:04 PM

गोपालगंज . शिवजी स्मृति परिवार की तरफ से शहीद डीएम महेश नारायण प्रसाद शर्मा के बलिदान दिवस के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया. इस दौरान स्व शर्मा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया. साथ ही संकल्प लिया गया कि मूर्ति की साफ-सफाई और देख-रेख की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी. बता दें कि 11 अप्रैल, 1983 को संत ज्ञानेश्वर के शिष्यों ने कार्यालय कक्ष से बाहर निकलते वक्त समाहरणालय में तत्कालीन डीएम स्व महेश नारायण प्रसाद की बम मार कर हत्या कर दी थी. इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह. भाजपा सहकारिता मंच के अध्यक्ष राम बली शुक्ल, प्रकाश लाल श्रीवास्तव, महेश विद्या वाचस पती, आनंद बिहारी गीतकार, ललन मांझी, गणेश प्रसाद, सचिदानंद सिंह, वशिष्ठ तिवारी, मैनेजर सिंह, अशोक शर्मा, तुलसी दत्त पांडेय, अजेंद्र पांडेय, हिमांशु राज, अरविंद बिहारी, युवराज, मनोज आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version