विष्णु की दुर्लभ मूर्ति चोरी के खिलाफ ग्रामीण एकजुट

बैकुंठपुर . प्रखंड के चमनपुरा गांव स्थित मंदिर से अष्टधातु की दुर्लभ मूर्ति चोरी के खिलाफ ग्रामीण एकजुट हो गये हैं. भगवान विष्णु के मूर्ति चोरी मामले की जांच सीबीआइ से कराने के लिए गृहमंत्री तक सांसद के माध्यम से बात पहुंचायी गयी है. मूर्ति चोरी की कसक ने लोगों को गमगीन कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:04 PM

बैकुंठपुर . प्रखंड के चमनपुरा गांव स्थित मंदिर से अष्टधातु की दुर्लभ मूर्ति चोरी के खिलाफ ग्रामीण एकजुट हो गये हैं. भगवान विष्णु के मूर्ति चोरी मामले की जांच सीबीआइ से कराने के लिए गृहमंत्री तक सांसद के माध्यम से बात पहुंचायी गयी है. मूर्ति चोरी की कसक ने लोगों को गमगीन कर दिया है. मालूम हो कि 17 दिसंबर, 2011 की रात ठाकुर जी की मूर्ति चोरी कर ली गयी. तब से अब तक प्रशासन की निष्क्रियता पर आवाज उठाते समिति के लोग आ गये. मूर्ति की बरामदगी तथा मामले की दोबारा उच्चस्तरीय जांच की मांग करते आ रहे हैं. बैठक की अध्यक्षता शिक्षक सिंगलदीप सिंह ने की. मंच संचालन प्रो उमेश सिंह के द्वारा किया गया. बैठक में जगतगुरु स्वामी उपेंद्र परासरजी महाराज भी शामिल हुए. मौके पर शंभुशरण सिंह, श्रीनाथ सिंह, आदित्य नारायण सिंह, मोहन सिंह, पहलवान, लक्ष्मण प्रसाद, कंचन सिंह, कामेश्वर सिंह, भृगुनाथ सिंह, बब्लू सिंह, कृष्णा सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version