जादोपुर हाइस्कूल में मई तक नामांकन
फोटो न. 1 संवाददाता, जादोपुर सदर प्रखंड के जादोपुर हाइस्कूल में नौवीं कक्षा का नामांकन शुरू हो गया है. आठवीं पास छात्रों का नामांकन किया जा रहा है. विद्यालय प्रशासन ने ‘टीसी लाओ, एडमिशन पाओ’ फारमूला अपनाया है. स्कूल में करीब छह सौ छात्रों का नामांकन करने का लक्ष्य रखा गया है. नामांकन के लिए […]
फोटो न. 1 संवाददाता, जादोपुर सदर प्रखंड के जादोपुर हाइस्कूल में नौवीं कक्षा का नामांकन शुरू हो गया है. आठवीं पास छात्रों का नामांकन किया जा रहा है. विद्यालय प्रशासन ने ‘टीसी लाओ, एडमिशन पाओ’ फारमूला अपनाया है. स्कूल में करीब छह सौ छात्रों का नामांकन करने का लक्ष्य रखा गया है. नामांकन के लिए टीसी लाना अनिवार्य है. अगर हो सके तो पासपोर्ट साइज एक तसवीर भी दे सकते हैं. विद्यालय के प्राचार्य के मुताबिक मई तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. विभागीय आदेश मिलने के बाद नामांकन की तिथि बढ़ायी भी जा सकती है. अभिभावक को देना होगा शपथपत्र नामांकन के दौरान अभिभावकों को शपथपत्र देना होगा. शपथपत्र में अपने बच्चे को रेगुलर स्कूल भेजने का जिक्र करना है. शिक्षक को छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य करानी है. ताकि, छात्र नियमित कर अपना कोर्स पूरा कर सके. एक नजर में एडमिशन शुल्क नामांकन शुल्क – 20 रुपये विकास कोष – 40 रुपये छात्र कोष – 30 रुपये प्रथम सेमेस्टर परीक्षा – 25 रुपये बोले प्रधानाचार्य नियोजित शिक्षकों की हड़ताल है, बावजूद नामांकन जारी है. नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए छात्रों को टीसी और अभिभावकों को शपथपत्र देना होगा.उमाशंकर मिश्र, रामरतन शाही, हाइस्कूल
