महिला डॉक्टर ऑपरेशन में, इधर मरीज परेशान
ओपीडी में एक महिला रोग विशेषज्ञ छुट्टी पर सदर अस्पताल में इलाज को भटती रही मरीज फोटो न. 11फोटो न. 12 संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ की कमी से आनेवाली महिला मरीजों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. मात्र एक महिला चिकित्सक के भरोसे इलाज हो रहा है. सोमवार को ओपीडी कक्ष महिलाओं […]
ओपीडी में एक महिला रोग विशेषज्ञ छुट्टी पर सदर अस्पताल में इलाज को भटती रही मरीज फोटो न. 11फोटो न. 12 संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ की कमी से आनेवाली महिला मरीजों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. मात्र एक महिला चिकित्सक के भरोसे इलाज हो रहा है. सोमवार को ओपीडी कक्ष महिलाओं से भरा था. दूर-दराज से महिलाएं इलाज कराने पहुंची थीं. ओपीडी में तैनात एक मात्र चिकित्सक थीं. वह भी 11.30 बजे प्रसव वार्ड में ऑपरेशन में चली गयीं. ऑपरेशन में चिकित्सक के जाने से मरीज घंटों परेशान रहे. बाद में इलाज कराये बिना ही उन्हें लौटना पड़ा. सुबह से अस्पताल में पहुंची मांझा बाजार की रमिता देवी, भितभेरवां की रमावती देवी, रामचंद्रापुर की गीता देवी, मशानथाना गांव की सुनीता देवी आदि महिलाएं परची कटवा कर कतार में खड़ी थीं. सैकड़ों की संख्या में खड़ी महिलाएं चिकित्सक के इंतजार में दोपहर तक रहीं. दो बजे ओपीडी बंद होने के बाद निराश होकर घर लौट गयीं. मरीजों का आरोप था कि पिछले कई दिनों से ओपीडी में महिला चिकित्सक के नहीं रहने से परेशानी हो रही है. शायद ही कभी महिला चिकित्सक अस्पताल में मिलती हैं. उधर, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ओपीडी वार्ड में दो महिला चिकित्सक तैनात हैं. इसने में से एक महिला रोग विशेषज्ञ अवकाश पर हंै. इसके कारण महिलाओं को परेशानी हो रही है. फोटो न. 13 बोले सिविल सर्जन ओपीडी में एक महिला चिकित्सक अवकाश पर हंै. दूसरी महिला रोग विशेषज्ञ को तैनात किया गया है. किस परिस्थिति में महिला चिकित्सक नहीं थीं. इसकी जांच की करायी जायेगी.डॉ विभेष प्रसाद सिंह