डीएम के नाम पर बनायी गयी मोहर की होगी जांचडीएम के नाम पर फर्जीवाड़ा कर जमीन कराया अपने नाम:: प्रभात इंपैक्ट ::संवाददाता. गोपालगंजबरौली के डॉक्टर के द्वारा डीएम का मोहर कहा ने बनाया गया. मोहर बनानेवाली कौन प्रेस है. डीएम के नाम पर जिस प्रकार फर्जीवाड़ा कर किसान की जमीन को डॉक्टर अपने नाम करा लिया. मामला जब प्रभात खबर ने अपने 13 अप्रैल के अंक में (30 रुपया लाएं, मुहर बनवाएं) शीर्र्षक से समाचार प्रकाशित किया, तो जिला प्रशासन की भी नींद उड़ गयी. डीएम कृष्ण मोहन ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया है. जांच टीम को दो दिनों के भीतर पूरी स्थिति को रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपना है. शहर में एक दर्जन से अधिक दुकानों पर मुहर बनाने का कारोबार चलता है. बरौली के रतनसराय गांव के निवासी किसान ने डीएम को आवेदन देकर कहा था कि एक डॉक्टर डीएम बन कर मेरी जमीन का भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र बनवा लिया. अब जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे. राजस्व कर्मचारी से कैसे भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र डीएम के नाम पर बना दिया. यह भी जांच का विषय बना है. हालांकि डीएम ने इस पूरे मामले में राजस्व कर्मचारी से भी जवाब-तलब किया है. बता दें कि मुहर बनानेवाले दुकानदार सिर्फ पैसे के लोभ में किसी के नाम और पद का मुहर आसानी से बना देते हैं. जांच में क्या सामने आता है इस पर अगला कार्रवाई तय है.
BREAKING NEWS
मोहर कांड की उच्चस्तरीय जांच के लिए टीम गठित
डीएम के नाम पर बनायी गयी मोहर की होगी जांचडीएम के नाम पर फर्जीवाड़ा कर जमीन कराया अपने नाम:: प्रभात इंपैक्ट ::संवाददाता. गोपालगंजबरौली के डॉक्टर के द्वारा डीएम का मोहर कहा ने बनाया गया. मोहर बनानेवाली कौन प्रेस है. डीएम के नाम पर जिस प्रकार फर्जीवाड़ा कर किसान की जमीन को डॉक्टर अपने नाम करा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement