नियोजित शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंका
उचकागांव . स्थानीय प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रखी. इस दौरान शिक्षकों ने सीएम तथा शिक्षा मंत्री की शवयात्रा निकाल कर पुतले दहन किये. उसके बाद जिला महासचिव विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव ने कहा कि […]
उचकागांव . स्थानीय प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रखी. इस दौरान शिक्षकों ने सीएम तथा शिक्षा मंत्री की शवयात्रा निकाल कर पुतले दहन किये. उसके बाद जिला महासचिव विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव ने कहा कि सरकार आंदोलन को कमजोर करने के लिए तरह – तरह के हथकंडे अपना रही है. इससे शिक्षक डरनेवाले नहीं हैं. अगर सरकार जल्द से जल्द वेतनमान की घोषणा नहीं करती है, तो आंदोलन को और उग्र बनाया जायेगा. प्रखंड सचिव संजय सिंह पटेल ने कहा कि यह हमारी मर्यादा की लड़ाई है. इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष श्याम लाल यादव ने भी सरकार पर जम कर भड़ास निकाली. मौके पर अलाउद्दीन आलम, अशोक साह, राम विनोद सिंह, संजय कुमार राकेश, विनोद सिंह, व्यास मुन्नी ठाकुर, विंदा राय, गोरख प्रसाद यादव, आशा कुमारी, आशा पाठक, वाजदा तबस्सुम, यासमीन, किरण चौरसिया, पूनम श्रीवास्तव, सुनीता कुमारी, कुमारी नुमा आदि शिक्षक थे.