करमैनी में हिंंसक झड़प, आठ घायल
घायलों में एक की हालत नाजुक, रेफरचार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कियासंवाददाता. गोपालगंजकुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी मोहब्बत गांव में दो पक्षों के बीच में हिंसक झड़प में आठ लोग घायल हो गये हैं. घायलों में एक की हालत काफी गंभीर बतायी गयी है. डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज […]
घायलों में एक की हालत नाजुक, रेफरचार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कियासंवाददाता. गोपालगंजकुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी मोहब्बत गांव में दो पक्षों के बीच में हिंसक झड़प में आठ लोग घायल हो गये हैं. घायलों में एक की हालत काफी गंभीर बतायी गयी है. डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. उधर, घटना की सूचना पर कुचायकोट के थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर चार हमलावरों को गिरफ्तार किया है. दोनों पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पप्पू राय, मंतोष राय, दिलीप सिंह तथा नागेंद्र सिंह से कड़ी पूछताछ की जा रही है. घटना के पीछे पुराना भूमि विवाद बताया जा रहा. मारपीट की घटना सोमवार को दिन के 1.30 बजे की बतायी गयी है. दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.