शहर मेें पलक झपकते 2.80 लाख की राशि डिक्की से उड़ायी

बैंक से पैसा निकाल कर दवा खरीदने के दौरान हुई घटनाघटना की सूचना पर दौड़ती रही पुलिस की टीमबैंक से ही पीछे लगा था उचक्कों की गैंगसंवाददाता. गोपालगंजशहर में सक्रिय अपराधियों ने पलक झपकते बाइक की डिक्की से 2.80 लाख रुपया उड़ा लिया. लोगों के सामने घटना को अंजाम देकर फिल्मी अंदाज में लुटेरे भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 8:04 PM

बैंक से पैसा निकाल कर दवा खरीदने के दौरान हुई घटनाघटना की सूचना पर दौड़ती रही पुलिस की टीमबैंक से ही पीछे लगा था उचक्कों की गैंगसंवाददाता. गोपालगंजशहर में सक्रिय अपराधियों ने पलक झपकते बाइक की डिक्की से 2.80 लाख रुपया उड़ा लिया. लोगों के सामने घटना को अंजाम देकर फिल्मी अंदाज में लुटेरे भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने पूरे शहर में गश्त बढ़ा दी तथा लुटेरों की तलाश में पड़ गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैंक से पैसा लेकर डिक्की में रखने के बाद शहर के जादोपुर रोड स्थित एक मेडिकल दुकान से दवा खरीदने गया, तभी अपराधियों ने बाइक डिक्की तोड़ कर सरेआम पैसा लेकर भागने में सफल रहे. दवा खरीद कर जब वापस लौटा, तो वही चीखता-चिल्लाता रह गया. आस-पास के लोग तमाशा देखते रह गये. हालांकि लुटेरे का गैंग बैंक से ही पीछे लगा हुआ था. जब वह मेडिकल स्टोर के पास बाइक खड़ा कर दवा लेने गया, तो गैंग के दो सदस्य दवा के दुकान तक गये थे. उनके इशारे पर घटना को अंजाम देकर लुटेरा भाग निकले. इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने पैसा उड़ा लेने की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में अब तक पीडि़त की तलाश में पुलिस जुटी है ताकि प्राथमिकी दर्ज की जा सके. पीडि़त थाने में घटना की सूचना देने आया. लेकिन, पल भर में ही वह गायब हो गया. लिखित शिकायत के अभाव में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version