खेतों में फसल को जला रहे किसान

बेमौसम हुई बारिश से काला हुई खेतों में लगीं गेहूं की बालियां गोपालगंज : बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों को कंगाल बना दिया है. मौसम की मार से किसान कराह रहे हैं. रविवार को हुई बारिश ने एक बार फिर किसानों के घाव को और हरा कर दिया है. बारिश से कटाई भी थम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 7:28 AM
बेमौसम हुई बारिश से काला हुई खेतों में लगीं गेहूं की बालियां
गोपालगंज : बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों को कंगाल बना दिया है. मौसम की मार से किसान कराह रहे हैं. रविवार को हुई बारिश ने एक बार फिर किसानों के घाव को और हरा कर दिया है. बारिश से कटाई भी थम गयी. दिनोंदिन किसानों के भाग्य पर मौसम की मार पड़ रही है.
सर्वाधिक क्षति भोरे, कटेया, विजयीपुर, सिधवलिया, पंचदेवरी, बथुआ, फुलवरिया प्रखंडों में हुई है. बारिश से गेहूं की फसल फिर काला हो गयी. किसान अब खेतों में अपनी फसल को जला रहे हैं.
खेतों में बचाना हुआ मुश्किल : तेज हवा के चलते खेतों में पड़ी गेहूं की डंठल को बचाना किसानों के लिए मुश्किल हो गया है. सोमवार की सुबह से ही किसान डंठल बटोरने में लगे हुए थे. मौसम का मिजाज देखते हुए कटाई रोक दी गयी थी. खेतों में थ्रेसर से निकाले गये गेहूं को बचाने की सारी उम्मीदें समाप्त हो गयी हैं. कृषि विभाग ने भी किसानों की तकदीर के साथ खिलवाड़ किया है. सर्वे के नाम पर कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मी ने घर बैठे कोरम पूरा कर दिया, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
सर्वे कराने का निर्देश नहीं आया था. दाना नहीं आने की बात अब सामने आयी है. इस पर विभागीय स्तर पर मंथन चल रहा है. दो-चार दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.
डॉ रवींद्र सिंह, डीएओ
विभाग को नहीं है परवाह
बरौली, कुचायकोट, पंचदेवरी, गोपालगंज सदर, थावे प्रखंडों के हजारों किसानों के गेहूं की फसल में बाली नहीं आयी है. एक आकलन के मुताबिक, जिले के लगभग 13800 हेक्टेयर गेहूं की फसल में दाना नहीं लगा है. किसान अपनी फसल को जला रहे हैं. इसकी परवाह कृषि विभाग को नहीं है.
कृषि विभाग के अधिकारियों ने कृषि वैज्ञानिकों से जांच करायी, जिसमें बारिश होने से गेहूं की फसल में परागन के नहीं पलने से दाना नहीं आने की बात कही गयी है. सवाल यह है कि प्रकृति की मार किसान भी ङोल रहे हैं, लेकिन कृषि विभाग इसे प्राकृतिक आपदा नहीं मान रहा है.

Next Article

Exit mobile version