बैकंुठपुर में मारपीट में तीन घायल
बैकुंठपुर. थाने के कृतपुरा बंगरा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में अकबर मियां एवं बाबुजान मियां घायल हो गये. वहीं, खैराआजम गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में नयना देवी को पीट-पीट कर घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही […]
बैकुंठपुर. थाने के कृतपुरा बंगरा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में अकबर मियां एवं बाबुजान मियां घायल हो गये. वहीं, खैराआजम गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में नयना देवी को पीट-पीट कर घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.