गेहूं में दाना नहीं देख किसान की हार्ट अटैक से मौत
खेती में हुए घाटे को बरदाश्त नहीं कर सका किसानकर्ज लेकर की थी पोती की शादीफोटो-17- किसान की मौत से चीत्कार में डूबे परिजनसंवाददाता, कटेया (गोपालगंज)बेमौसम हुई बारिश के कारण किसानों में निराशा पहले से ही थी. इसके बाद फसल में दाना नहीं आने एवं कम उत्पादन ने किसानों की कमर तोड़ दी है. कटेया […]
खेती में हुए घाटे को बरदाश्त नहीं कर सका किसानकर्ज लेकर की थी पोती की शादीफोटो-17- किसान की मौत से चीत्कार में डूबे परिजनसंवाददाता, कटेया (गोपालगंज)बेमौसम हुई बारिश के कारण किसानों में निराशा पहले से ही थी. इसके बाद फसल में दाना नहीं आने एवं कम उत्पादन ने किसानों की कमर तोड़ दी है. कटेया के खुरहुरिया गांव में मंगलवार को गेहूं की फसल में दाना नहीं देख एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. इस घटना से किसान के परिजनों में कोहराम मच गया है. किसान रामाधार साह ने 3.5 बीघे में गेहूं की खेती की थी. खेती से काफी उम्मीदें थीं. उसने खेती के लिए 80 हजार रुपये की खाद उधार ली थी. अच्छी पैदावार की उम्मीद पर उन्होंने हाल ही में अपनी पोती की शादी की थी, जिसमें कर्ज भी लिया था. खेती से होनेवाली आय से वे अपना कर्ज चुकाने वाले थे. फसल काफी अच्छी थी. मंगलवार की सुबह जब किसान खेत में गये, तो फसल में दाना नहीं था. इससे उनके होश उड़ गये. किसी तरह लौट कर घर आये. उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसी बीच वह गिर गये. परिजन कुछ समझते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. क्या कहते हंै डीएम किसान की मौत की सूचना मिली है. कृषि विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. किसान की मौत काफी दुखद है. जांच में अगर सही पाया गया, तो सरकार से इस मामले में बात कर समाधान निकाला जायेगा. फोटो-17 एकृष्ण मोहन