पत्नी के चीत्कार से रो पड़ा पूरा गांव संवाददाता, कटेयाकटेया प्रखंड के खुरहुरिया गांव में मंगलवार की सुबह जो कुछ भी हुआ, वह अपने आप में एक अप्रत्याशित घटना थी. किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि रामाधार भाई की मौत इस तरह हो जायेगी. गेहूं के रूप में पहुंचे काल ने किसान को अपने पास बुला लिया. मंगलवार की सुबह जब कंबाइन आने की खबर रामाधार को मिली, तो वे अपने खेत पर गेहूं कटवाने पहुंचे. काफी उम्मीदों के साथ पहुंचे किसान को यह कहां पता था कि उनकी मेहनत पर पहले ही पानी फिर चुका था. गेहूं तो कंबाइन से कटा, लेकिन उसके दाने नहीं आये. पोती की शादी में कर्ज से दबे रामाधार साह यह सदमा नहीं बरदाश्त कर सके. अंतत: दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी. किसान की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली, लोग उनके अंतिम दर्शन को वहां पहुंचने लगे. वहां पहुंचने के बाद जो दृश्य लोगों ने देखा उनकी आंखें नम हो गयीं. उनके दोनों बेटे पिता के मृत शरीर को गोद में लेकर बैठे रो रहे थे. वहीं, घर की दहलीज पर बैठी मृतक की पत्नी लीलावती देवी की दहाड़ से गांव की महिलाएं भी फफक पड़ीं. दोनों बहुएं अपनी सास से लिपटी रो रही थीं. किसी को भी यह यकीन नहीं हो रहा था कि सुबह अपने खेतों की ओर जानेवाले रामाधार साह सबको रुला कर चले गये.
किसान की मौत से टूट गया परिवार
पत्नी के चीत्कार से रो पड़ा पूरा गांव संवाददाता, कटेयाकटेया प्रखंड के खुरहुरिया गांव में मंगलवार की सुबह जो कुछ भी हुआ, वह अपने आप में एक अप्रत्याशित घटना थी. किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि रामाधार भाई की मौत इस तरह हो जायेगी. गेहूं के रूप में पहुंचे काल ने किसान को अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement