विद्युतीकरण की मांग को लेकर फूटा आक्रोश
-ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शनफोटो नं- 31संवाददाता, पंचदेवरीप्रखंड क्षेत्र के तिवारी टोला गांव के आज तक विद्युतीकरण नहीं होने के कारण ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने समउर-मीरगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया तथा विभाग के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. इसके कारण आवागमन घंटों बाधित रहा. सड़क […]
-ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शनफोटो नं- 31संवाददाता, पंचदेवरीप्रखंड क्षेत्र के तिवारी टोला गांव के आज तक विद्युतीकरण नहीं होने के कारण ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने समउर-मीरगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया तथा विभाग के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. इसके कारण आवागमन घंटों बाधित रहा. सड़क के दोनों ओर गाडि़यों की लंबी कतारें लग गयीं. हंगामे की सूचना पर बीडीओ बैजू कुमार मिश्र तथा सीओ श्याम प्रकाश यादव ने फोन से ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी. उनके बाद इन पदाधिकारियों ने स्थानीय जेइ को प्रदर्शन स्थल पर भेजा, जिन्हें देखते ही ग्रामीण और उग्र हो गये तथा हंगामा करने लगे. मामला तब शांत हुआ, जब जेइ ने कार्यपालक अभियंता से ग्रामीणों की बात करायी तथा एक सप्ताह के अंदर विद्युतीकरण का कार्य शुरू करा देने का आश्वासन दिया गया. आंदोलन का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता सुधांशु पांडेय ने किया. प्रदर्शन में बिरजू यादव, दुर्गेश यादव, नौशाद अंसारी, हरकेष यादव, व ईद मोहम्मद सहित कई लोग शामिल थे.