छात्रों ने फूंका शिक्षामंत्री का पुतला
फोटो नं-16 गोपालगंज/ सिधवलिया. हड़ताली नियोजित शिक्षकों के समर्थन में अब छात्र संगठन भी उतर आया है. मंगलवार को शोध विद्यार्थी संगठन गोपालगंज इकाई द्वारा शिक्षकों के समर्थन मे सड़क पर उतर नारेबाजी की गयी. छात्रों ने प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर शिक्षामंत्री का पुतला फूंका. छात्रों का कहना था कि विगत एक सप्ताह से […]
फोटो नं-16 गोपालगंज/ सिधवलिया. हड़ताली नियोजित शिक्षकों के समर्थन में अब छात्र संगठन भी उतर आया है. मंगलवार को शोध विद्यार्थी संगठन गोपालगंज इकाई द्वारा शिक्षकों के समर्थन मे सड़क पर उतर नारेबाजी की गयी. छात्रों ने प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर शिक्षामंत्री का पुतला फूंका. छात्रों का कहना था कि विगत एक सप्ताह से शिक्षक हड़ताल पर हैं, जिस कारण विद्यालयों में तालाबंदी की स्थिति है, इसके बाद भी राज्य के शिक्षा मंत्री कोई सुध नहीं ले रहे. छात्रों ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ -साथ छात्रों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रही है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों में चुन्नू सिंह, प्रिंस सिंह, शैलेश कुशवाहा, पंकज गुप्ता, मिथुन सिंह, राजू पांडेय, सुरेश, सूरज आदि शामिल थे.