बिजली की रोशनी से जगमग हुआ बंकीखाल
उचकागांव. स्थानीय प्रखंड का बंकीखाल गांव अब बिजली की रोशनी से जगमग हो गया है. छह माह से यह गांव अंधेरे में डूबा था. गांव की समस्या को लेकर ग्रामीण जब स्थानीय विधायक सह जदयू सचेतक रामसेवक सिंह से मिले तो गांव में अति शीघ्र विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. जिस पर करीब तीन लाख […]
उचकागांव. स्थानीय प्रखंड का बंकीखाल गांव अब बिजली की रोशनी से जगमग हो गया है. छह माह से यह गांव अंधेरे में डूबा था. गांव की समस्या को लेकर ग्रामीण जब स्थानीय विधायक सह जदयू सचेतक रामसेवक सिंह से मिले तो गांव में अति शीघ्र विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. जिस पर करीब तीन लाख रुपये का खर्च आया है. मंगलवार को विधायक मत से लगे इस ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घाटन विधायक श्री सिंह ने किया. उद्घाटन के मौके पर डॉ ललन राय, बबलू मिश्र, डब्ल्यू सिंह, जखाड़ी मियां, आबिद हुसैन आदि लोग मौजूद रहे.