अनुमंडल बनाने की मांग को ले बैठक
सिधवलिया . सिधवलिया, महम्मदपुर एवं बैकुंठपुर को मिला कर पूर्वी क्षेत्र में अनुमंडल बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. इसको लेकर ले प्रखंड के झझंवा स्थित नेटुआ बाबा के स्थान पर नगर संघर्ष समिति के अध्यक्ष फुलेश्वर कानू की अध्यक्षता में अनुमंडल बनाओ समिति की बैठक की गयी. बैठक मंे नेताओं […]
सिधवलिया . सिधवलिया, महम्मदपुर एवं बैकुंठपुर को मिला कर पूर्वी क्षेत्र में अनुमंडल बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. इसको लेकर ले प्रखंड के झझंवा स्थित नेटुआ बाबा के स्थान पर नगर संघर्ष समिति के अध्यक्ष फुलेश्वर कानू की अध्यक्षता में अनुमंडल बनाओ समिति की बैठक की गयी. बैठक मंे नेताओं ने कहा कि महम्मदपुर, सिधवलिया एवं बैकुंठपुर से अनुमंडल कार्यालय, गोपालगंज की दूरी 40 -50 किलोमीटर है. ऐसे में महम्मदपुर में अनुमंडल कार्यालय सरकार को बनाना चाहिए. बैठक में अरुण कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.