डिप्रेशन के शिकार युवक ने की आत्महत्या

पत्नी के द्वारा दहेज उत्पीड़न का किया गया था मुकदमामुकदमे के बाद से ही डिप्रेशन में था युवकपुलिस ने घर से शव को बरामद कर कराया पोस्टमार्टम पंचदेवरी. डिप्रेशन के शिकार युवक ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंचे कटेया के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने युवक की शव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:03 PM

पत्नी के द्वारा दहेज उत्पीड़न का किया गया था मुकदमामुकदमे के बाद से ही डिप्रेशन में था युवकपुलिस ने घर से शव को बरामद कर कराया पोस्टमार्टम पंचदेवरी. डिप्रेशन के शिकार युवक ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंचे कटेया के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने युवक की शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बता दें कि कटेया थाना क्षेत्र के बनकटिया गांव के सकुर मियां की शादी 12 वर्ष पूर्व पश्चिम चंपारण की नूरजहां के साथ हुई थी. शादी के बाद दो -तीन वर्ष तक सब कुछ ठीक -ठाक रहा. उसके बाद पति – पत्नी में हुए विवाद के बाद वह मायके चली गयी. सकुर मियां उसे वापस बुलाने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन वह लौट कर नहीं आयी. चार माह पूर्व सकुर मियां ने दूसरी से शादी कर ली. इस शादी की खबर मिलते ही उसकी पहनी पत्नी नूरजहां ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा सकुर मियां तथा उसके पिता आलम मियां के खिलाफ दायर कर दिया. इधर, दहेज उत्पीड़न के केश के बाद से सकुर मियंा मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा. मंगलवार की सुबह चार बजे फांसी पर झूल पर अपने घर में ही जान दे दी.

Next Article

Exit mobile version