अब नेट-जेआरएफ करना भी हुआ महंगा
गोपालगंज : जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता परीक्षा यूजीसी नेट-जेआरएफ के लिए आवेदन करना महंगा हो गया है. सीबीएसइ की मेजबानी में आयोजित हो रही जून, 2015 सत्र की परीक्षा के लिए शुल्क ढांचे में परिवर्तन हो गया है. इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अब तक जहां 450 […]
गोपालगंज : जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता परीक्षा यूजीसी नेट-जेआरएफ के लिए आवेदन करना महंगा हो गया है. सीबीएसइ की मेजबानी में आयोजित हो रही जून, 2015 सत्र की परीक्षा के लिए शुल्क ढांचे में परिवर्तन हो गया है.
इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अब तक जहां 450 रु पये परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करने होते थे, वही इस सत्र से 600 रु पये अदा करने होंगे, इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी जो 225 रु पये परीक्षा शुल्क जमा करते थे, उन्हें 300 रु पये और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 110 रु पये की जगह अब 150 रु पये परीक्षा शुल्क अदा करने होंगे. इस राशि पर बैंक चार्ज अलग से देना होगा.
शिक्षाविद तथा एसएमडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामदुलार दास के अनुसार दिसंबर, 2014 सत्र के बाद दूसरी बार सीबीएसइ की मेजबानी में आयोजित होने जा रही नेट-जेआरएफ परीक्षा जून, 2015 सत्र की परीक्षा के लिए सोमवार को ही नोटिफिकेशन जारी हो गया है. परीक्षा 28 जून को होगी.
अभ्यर्थी 16 अप्रैल से 15 मई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर लॉगिन कर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गयी है. सूत्रों से आयी खबरों के अनुसार सीबीएसइ द्वारा जून सत्र की परीक्षा कराने में असमर्थता जाहिर की गयी थी. बता दें कि दिसंबर 2014 में पहली बार यह परीक्षा सीबीएसइ की मेजबानी में आयोजित हुई थी. जून सत्र के लिए औपचारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब यह साफ हो गया है कि इस बार भी परीक्षा सीबीएसइ से द्वारा ही ली जायेगी. इस सत्र की परीक्षा भी बहु वैकल्पिक प्रश्नावली प्रणाली आधारित ही होगी.