आवंटन के अभाव में 10 प्रखंडों मंे नहीं बंटी टीएचआर

-चार प्रखंडों में टीएचआर का हुआ वितरण- पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण-आवंटन मिलने पर अन्य प्रखंडों में होगा वितरणसंवाददाता. गोपालगंजजिले के मात्र चार प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण हुआ. समाज कल्याण विभाग के द्वारा जारी टीएचआर कैलेंडर में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण के लिए 15 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 6:03 PM

-चार प्रखंडों में टीएचआर का हुआ वितरण- पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण-आवंटन मिलने पर अन्य प्रखंडों में होगा वितरणसंवाददाता. गोपालगंजजिले के मात्र चार प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण हुआ. समाज कल्याण विभाग के द्वारा जारी टीएचआर कैलेंडर में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण के लिए 15 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी थी, जिसमें से मात्र चार प्रखंड मांझा, सिधवलिया, फुलवरिया व उचकागांव में ही टीएचआर का वितरण किया गया. जबकि कुचायकोट, गोपालगंज, बरौली, बैकुंठपुर, थावे, हथुआ, भोरे, कटेया, विजयीपुर और पंचदेवरी सहित दस प्रखंडों में टीएचआर का वितरण नहीं किया गया. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताया की दस प्रखंडों में टीएचआर वितरण के लिए राशि उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण टीएचआर का वितरण नहीं हो सका. टीएचआर में कितनी मिलती है सामग्री लाभुकों का प्रकार संख्या सामग्रीगर्भवती 08 तीन किग्रा, दाल डेढ़ किग्राधात्री 08 तीन किग्रा, दाल डेढ़ किग्राकुपोषित 28 ढ़ाई किग्रा, दाल एक किग्राअति कुपोषित 12 चार किग्रा, दाल दो किग्राक्या कहते हैं डीपीओ ” टीएचआर के लिए सामग्रियों की मात्रा निर्धारित की गयी है. निर्धारित मात्रा से कम सामग्री लाभुक नहीं ले. अगर सेविका के द्वारा नहीं दिया जाता है, तो स्थानीय पदाधिकारियों से शिकायत करें. कृष्ण कुमार सिन्हा डीपीओ,गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version