आर्थो क्लिनिक का उद्घाटन …
फोटो नं-11गोपालगंज . बुधवार को निजी चिकित्सा व्यवस्था का एक और अध्याय शहर में जुड़ गया. आर्थो के रोगियों को इससे विशेष लाभ मिलेगा. शहर के आंबेडकर चौक पर विमला कॉम्प्लेक्स में आर्थो क्लिनिक का उद्घाटन शहर के मशहूर डॉक्टर शशि शेखर सिंह द्वारा किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि यहां इलाज डॉ अमर […]
फोटो नं-11गोपालगंज . बुधवार को निजी चिकित्सा व्यवस्था का एक और अध्याय शहर में जुड़ गया. आर्थो के रोगियों को इससे विशेष लाभ मिलेगा. शहर के आंबेडकर चौक पर विमला कॉम्प्लेक्स में आर्थो क्लिनिक का उद्घाटन शहर के मशहूर डॉक्टर शशि शेखर सिंह द्वारा किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि यहां इलाज डॉ अमर कुमार के द्वारा किया जायेगा. डॉक्टर आलोक कुमार सुमन, डॉ वीएन अग्रवाल, कौशल्या सिंह, डॉ संजय, डॉ जस्मुदीन, नीरज कुमार सहित लायंस क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे. इधर, शहर के लिटिल ग्रीन फ्लावर स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. डॉ रविश रंजन के द्वारा सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी.