बीइओ का कार्यालय बना गुटबाजी का अड्डा

राजद ने डीएम से लगायी गुहारसंतपुर विद्यालय के शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग की गोपालगंज. राजद के प्रदेश महासचिव मो. कासिम ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि मांझा प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय गुटबाजी एवं राजनीति का अड्डा बना गया है. यहां की बीइओ द्वारा जात-पांत का भेदभाव रख कर शिक्षा व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 7:03 PM

राजद ने डीएम से लगायी गुहारसंतपुर विद्यालय के शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग की गोपालगंज. राजद के प्रदेश महासचिव मो. कासिम ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि मांझा प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय गुटबाजी एवं राजनीति का अड्डा बना गया है. यहां की बीइओ द्वारा जात-पांत का भेदभाव रख कर शिक्षा व्यवस्था को चौपट किया जा रहा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि संतपुर विद्यालय में दो शिक्षकों में हुई जम कर मारपीट और गुटबाजी के बाद पढ़ाई व्यवस्था चौपट है. दोनों शिक्षक पुलिस हिरासत में भी रहे. उस समय ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि इन शिक्षकों का स्थानांतरण किया जायेगा. राजद नेता ने बीइओ की कार्यशैली एवं जातीय भेदभाव की गोपनीय जांच कराने की मांग की है. इस संबंध में बीइओ तारा सिंह के मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version