बैठक में छाया रहा फसल क्षति का मुद्दा
हंगामे के बीच हुई बीडीसी की बैठकजनवितरण दुकानों पर भी उठा सवाल कुचायकोट. बुधवार का निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीसी की बैठक प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक प्रारंभ होते ही विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने जैसे ही कहा कि कृषि विभाग की मनमानी से किसानों की फसल […]
हंगामे के बीच हुई बीडीसी की बैठकजनवितरण दुकानों पर भी उठा सवाल कुचायकोट. बुधवार का निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीसी की बैठक प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक प्रारंभ होते ही विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने जैसे ही कहा कि कृषि विभाग की मनमानी से किसानों की फसल बरबाद हो गयी है, इस पर सभी सदस्य कृषि अधिकारी पर आक्रोशित गये. सदस्यों का कहना था कि कृषि विभाग की ओर से उदासीनता बरती जा रही है. मामला तब और गरमा गया, जब सदस्यों ने कृषि पदाधिकारी से जीरो टीलेज के साढ़े तीन लाख रुपये की जानकारी मांगी. इस पर अधिकारी चुप्पी साधे रहे. सदस्य रुपये के गबन की बात बता रहे थे. बैठक में बीडीओ, सीओ तथा दो -तीन अधिकारियों को छोड़ कर अन्य गायब रहे. इस बैठक में प्रखंड के सभी मुखिया व बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया.